Yogi Adityanath का बड़ा फैसला, आवारा Cows को भेजा जाएगा Jail | वनइंडिया हिंदी

2019-01-16 72

Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath declares to build Gaushala in Prisons. In various districts, UP Jail will be installed with Cow Shelters and Prisoners will be paid for taking care of these Cows.

उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा फैसला लेते हुए आवारा गायों को जेल भेजने का फरमान जारी किया है । किसानों के आवारा पशुओं से परेशान होने की शिकायत के बाद और गोरक्षा के लिए गायों और आवारा पशुओं को जेल भेजा जाएगा । जेलों में अब खाली पड़ी जमीन पर बंदी इन्हीं गायों की देखभाल करेंगे जिसके लिए उन्हें मेहनताना भी दिया जाएगा ।

#Yogiadityanath #Cowshelter #Prisons